भगवती मानव कल्याण संगठन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाज सुधारक श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी के द्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज तिंदवारा बांदा में नशा मुक्ति कार्यक्रमआयोजित किया गया जिसमे उन्होंने 1000 युवा बच्चों को कभी नशा न करने का कराया संकल्प और कहा कि “अपराध और अपराधियों को जन्म देता है नशा”
भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाज सुधारक श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बांदा जनपद के एक लाख युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प कराने का तथा नशा मुक्ति हस्ताक्षर करवाने का संकल्प लिया है आज इस संकल्प की श्रृंखला का 26 वा कार्यक्रम इंटरमीडिएट कॉलेज तिंदवारा में संपन्न किया गया.
समाज सुधारक श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने युवा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति देश और समाज के रीढ़ होती है इसलिए इतिहास गवाह है कि आज तक दुनिया में जितने क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं उनके मुख्य आधार युवा ही रहे हैं भारत युवाओं का देश है हमें युवाओं को नशे की ओर जाने से रोकना होगा युवा अगर नशे ग्रसित हो जाएगा तो सोचिए कैसा भारत बनेगा. श्री कुशवाहा जी ने कहा कि अगर कोई माता-पिता अपने बच्चों को जहर पिलाए तो क्या आप उन्हें सच्चे माता-पिता कहोगे नहीं कहोगे ना इसी तरह अगर कोई राजा अपनी प्रजा को जहर पिलाए तो उसे क्या कहोगे श्री कुशवाहा जी ने कहा कि सरकारें नशे का ठेका देते हैं हमें नशामुक्ति का ठेका दे दो.
सभी युवा बच्चों को तथा स्टाफ के टीचरों को भी नशामुक्ति का संकल्प कराया गया इसी क्रम में प्रधानाचार्य श्री धनराज सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर श्री धनराज सिंह जी, धनीराम जी, योगेंद्र पाल, शैलेंद्र सिंह, सुरेंद्र शुक्ला, चंद्रकिशोर शुक्ला, वेद प्रकाश श्रीवास्तव ममता देवी, स्नेहलता खरे, महेंद्र साहू जी, मनोज विश्वकर्मा जी, बालचंद कुशवाहा जी, राजेंद्र श्रीवास चंद्रबदन जी, पिंटू गुप्ता, नरेंद्र राजपूत, धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित रहे.