जीवन में यदि हम किसी लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले समय के महत्व को समझना होगा. 108 आरती 108 गांव एकलाख नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला के संकल्प का 11 वां आरती क्रम 11वां गांव बहोरवापुरवा के शिव मंदिर प्रांगण में सैकड़ो ग्राम वासियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया आरती क्रम गुरुवर मां की जयकारे लक्ष्मी देवी और दिलीप कुमार जी ने लगवाये और साधना क्रम लक्ष्मी देवी जी ने करवाया.
भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हो तो सबसे पहले समय के महत्व को समझना होगा समय इतना महत्वपूर्ण होता है कि अगर एक क्षण गुजर जाता है तो वह फिर हमें प्राप्त नहीं होता है हमे नित्यप्रति आकलन करते रहना चाहिए कि कहीं मेरा सम नष्ट तो नहीं हो रहा कहा कि जीव हत्या महापाप है देवी देवताओं के नाम पर कभी बलि मत चढाना इससे देवी देवता प्रसन्न नही होते है और देवी देवता कभी किसी के सर पर शरीर पर कभी सवारी नहीं करते है जो ऐसा आडंबर करते हैं वह मानसिक विकलांगता से ग्रसित या वह प्रेतयोनि से प्रभावित होते हैं हमारे देवी देवता शुद्धता सात्विकता के प्रतीक हैं उनकी साधना आराधना करो नशे मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जिए मां ओम का उच्चारण करें नित्य श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें तो निश्चित रूप से मां गुरुवर का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
22, 23, 24 अक्टूबर को पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में होने वाले महाशक्ति शंखनाद शिविर में सभी ग्रामवासियों को जनपद वासियों को आमंत्रित किया गया इसी क्रम में टीम प्रमुख बहन लक्ष्मी देवी जी जी ने बताया कि अपने घर में मां का ध्वज लगाए शक्तिजल का पान करें गुरुवार का व्रत रहे नशे मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जिए तो मां का आशीर्वाद प्राप्त होगा दिलीप जी ने आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में पूरनलाल चुन्नीलाल रमाशंकर जगतपाल जागेश्वर मनोज कुमार दशरथ लक्ष्मी दिलीप पिंटू सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे.