बीते दिवस 26 जनवरी 2025 को श्री कृष्णा आइडियल स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया गया जहाँ आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी उपस्थित हुए. जहाँ अपने 56 वे नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान के संकल्पित कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि 26 जनवरी वह तारीख है जब हमारा देश गणराज्य बना था यह दिन पाने के लिए देश के सपूतों ने न जाने कितनी कुर्बानियां देखी और बलिदान दिए इसी दिन हमारा संविधान भी तैयार हुआ था व संविधान जिसकी शपथ लेकर देश की अदालतीं फैसला लेते हैं आज से 76 साल पहले 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र दिवस के रूप में चुना गया था तब से लेकर आज तक हम हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाते हैं.उत्सव लोकतंत्र का और उत्सव संविधान का है.
श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से तो मुक्त हो गया लेकिन अब हमारा देश नशे की गुलामी की ओर बढ़ता जा रहा है इसलिए हमें अपने देश के युवाओं को जो 10 से 20 साल के युवा बच्चे है उन्हें नशे की ओर जाने जाने से हर हाल में रोकना होगा हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को साकार करना होगा स्वस्थ भारत का निर्माण करना क्या हमारे स्वतंत्रता संग्र म सेनानियों ने यही दिन देखने के लिए अपने जीवन को कुर्बान किया था कि आए दिन देश में बहन बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं होती है बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार की घटनाएं होती हैं गौ माता को काटा जाता है शायद यह दृश्य देखकर महापुरुषों की आत्मा भी रो पड़ती होगी.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि देश में प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण होते लेकिन क्या परिवर्तन होता है देश में वही तो वही चारों तरफ नशे का व्यवसाय, मांस का व्यवसाय तथा महिलाओं के साथ अत्याचार होता है आओ हम आप सभी मिलकर नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प करें कि हम खुद नशा मुक्त जीवन जियेंगे और अपने देश के हर व्यक्ति को हर परिवार को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे तथा अपने महापुरुषों के सपनों को सरकार करेंगे. इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्री सौरभ यादव जी, मुख्य अतिथि श्री सी.पी दिक्षित जी व शिक्षक गण तथा हजारों बच्चे उपस्थित रहे.