कोरोना की रोकथाम में कुछ संस्थाएं लोगों को तो कुछ दूसरे राज्य के लोगों को राशन का वितरण कर रही हैं। लॉकडाउन के चलते बांदा नगर में गरीबों का हाथ थामने के लिए कई संस्थाएं और समाजसेवी आगे आए हैं, जो लोगों की नि:स्वार्थ सेवा कर रही हैं, उन्हें राशन, भोजन, दवाइयाँ, मास्क इत्यादि का वितरण किया जा रहा है। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। लोगों को बचाने के लिए ही लॉकडाउन का कदम उठाया गया है।
इसी कड़ी में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसेवी गुलाबचन्द्र कुशवाहा और उनके सहयोगी कार्यकर्ताओं ने बांदा के मवई गांव में जरूरतमंद लोगों में राशन वितरित किया गया। इस मौके पर लोगों के बीच आटा, दाल, चावल इत्यादि सूखा राशन वितरित किया गया। देश में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से कई गरीब लोग काम पर नहीं जा रहे हैं। उनके घरों में राशन की किल्लत न हो, इस उद्देश्य को लेकर गुलाबचंद्र कुशवाहा की ओर से लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है।