बढ़ते कोरोना संकट के मध्य एक ओर जहां सरकार द्वारा नागरिकों के बचाव के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है, तो वहीं इसके चलते लोगों के सामने खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है। निम्न आयवर्ग के लोग, श्रमिक, मजदूर इत्यादि वर्ग जो असंगठित क्षेत्र से जुड़कर अपनी आजीविका चला रहे थे, लॉकडाउन के चलते इन सभी के जीवन पर संकट खड़ा हो गया है और यह अपने परिवार की गुजर-बसर नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन कहते हैं न कि जिसका कोई नहीं होता उसका सहारा ईश्वर होता है। आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो विषम परिस्थितियों में आगे बढ़कर वंचितों की सहायता कर रहे हैं।
ऐसे ही लोगों में एक नाम है, समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा, जो भगवती मानव कल्याण मिशन और भारतीय चेतना शक्ति पार्टी के अंतर्गत अपने सेवा अभियानों को संचालित किए हुए हैं और कोरोना संकट के कारण हुए लॉकडाउन में असहायों व निराश्रित लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए बांदा नगर में लगातार प्रयासरत हैं। लॉकडाउन लगने के बाद से ही भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष गुलाबचंद्र जी ने अपने बांदा शहर के जरूरतमंद लोगों, गरीबों, मजदूरों और असहाय लोगों तक नि:शुल्क राशन सामग्री पहुंचाने का संकल्प लिया और उसी को लेकर वह आगे बढ़ रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने भूखे गौवंशों को भी हरा चारा खिलाने की व्यवस्था की ताकि उन्हें भी कुछ राहत पहुंचाई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने दो हजार मास्क, हैंडवास एवं जनता की जरूरत की अन्य वस्तुएं समाज के जरूरतमंद परिवारों के बीच पहुंचा कर अपना सराहनीय योगदान दिया। उन्होंने बांदा के गायत्री नगर मोहल्ले इत्यादि में लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाते हुए अपने नैतिक कर्तव्यों का वहन किया।
बता दें कि इससे पहले भी कोरोना की गंभीरता को देखते हुए जिलाध्यक्ष गुलाबचंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा था, जिसमें उन्होंने जनता को इस बीमारी से सुरक्षित रखने की मांग उठाई थी।