निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 400 मरीजों का किया गया उपचार आपका स्वास्थ्य ही आपके जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है भगवती मानव कल्याण संगठन के समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा जी के द्वारा निशुल्क एक दिवसीय जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम भरखरी में किया गया जिसमें सीनियर वा कुशल डाक्टरों द्वारा गांव के लगभग 400 मरीजों को निशुल्क दवा वितरण की गई और शुगर वा ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच की गई ग्रामवासियों ने अपनी अपनी बारी का इंतजार किया तथा मर्ज से संबंधित डाक्टरों की दिखाया तथा मरीज संतुष्ट होकर घर लौटे.
समाजसेवी श्री गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी की पहल पर मंगलवार को ग्राम भरखरी में निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए शिविर में मौजूद डॉक्टरों द्वारा मरीजों को शुगर ब्लड प्रेशर समेत अनेक मर्जो की जांच की गई और सुविधा अनुसार उन्हें निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी विशेष उल्लेखनीय रहे चिकित्सकों ने अपनी मरीजों की जांच के उपरांत मर्ज के मुताबिक विशेष सलाह दी गई खान पान के बारे में जानकारी दी और शिविर में लगभग 400 मरीजों की जांच की गई.
इस दौरान समाजसेवी श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने स्वास्थ्य शिविर में मौजूद ग्रामीणों का आवाहन किया की स्वास्थ्य रहने के लिए नशा और मांसाहार परित्याग करें उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार का जो नशा है वह रोग को बढ़ावा देने के साथ ही शरीर को क्षीण करते हैं इसलिए इसका पूरी तरह से परित्याग करें और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें इस दौरान शिविर में डॉ एसपी सिंह, जियाउद्दीन, चंद्रेश गुप्ता, ग्राम प्रधान गणेश, मनोज कुमार शर्मा, बंदना सिंह, सुरजदीन, मनोज विश्वकर्मा, बालचंद कुशवाहा, क्षत्रपाल कुशवाहा, गेंदालाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.