भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के द्वारा आज देश में बढ़ रहे वायु प्रदूषण और खाद्य पदार्थों में मिलावट की गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को ज्ञापन भेजकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
पार्टी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को भेजे गए ज्ञापन में पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाबचंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश में बढ़ रहे वायु प्रदूषण से मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए प्रतिकूल परिस्थितियाँ बन रही हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक उत्सर्जन, जीवाश्म ईंधन, वाहनों से होने वाले प्रदूषण के साथ साथ घरेलू प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर घातक प्रभाव हो रहा है। वायु प्रदूषण से न केवल अल्पकालिक अपितु दीर्घकालिक प्रभाव मानव जीवन पर हो रहे हैं। इससे लोगों को खांसी, अस्थमा, आँखों और गले में जलन के साथ साथ अन्य खतरनाक रोग हो रहे हैं।
इसके अतिरिक्त गुलाबचंद्र कुशवाहा ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की समस्या भी वर्तमान में गहराती जा रही है, उत्पादक मुनाफे के नाम पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ लार रहे हैं। जिस प्रकार आजकल मिलावट के नाम पर खाद्य पदरथों में हानिकारक रसायन, कीटनाशक इत्यादि का प्रयोग किया जाता है, ऐसे मिलावटी खाद्य पदार्थों से लोगों की जान भी जा सकती है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि वायु प्रदूषण और खाद्य पदार्थ में मिलावट की समस्या को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।
