भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने बांदा की समस्याओं को लेकर बांदा के नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाबचंद्र कुशवाहा ने ज्ञापन के माध्यम से आवाज उठाते हुए कहा कि बांदा में बहुत सी समस्याएं हैं, जिन पर नगर अध्यक्ष महोदय को काम करना चाहिए। गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि बांदा शहर में सड़कों की व्यवस्था बेहतर नहीं है, शहर के पार्कों की दशा भी अच्छी नहीं है और सफाई व्यवस्था से जुड़ी ऐसी अनेकों समस्याएं हैं, जिनके चलते शहर की सुंदरता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जिसके चलते बांदा की जनता को परेशानी उठा ही रही है लेकिन नगर के पर्यटन पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव हो रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इन सभी समस्याओं पर प्राथमिकता के साथ काम किया जाना चाहिए।