उत्तर प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आवाज उठाते हुए आज भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन भेजकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
पार्टी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाबचंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में बीते दो सप्ताह में 70 से अधिक हत्याएं और दर्जनों दुष्कर्म हो चुके हैं, अपराधियों को किसी का डर नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध चरण पर हैं। विभिन्न जिलों से हत्या, दुष्कर्म, लूट और डकैती की घटनाएं सामने आ रही हैं। भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी ने निवेदन किया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को व्यवस्थित करने की दिशा में सार्थक कदम उठाए जाए, जिससे प्रदेश वासियों की सुरक्षा में इजाफ़ा हो सके।