भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा जी बांदा जमालपुर बाईपास से जा रहे थे, तभी उन्होंने लगभग 9 बजे रात्रि में एक ट्रैक्टर ट्राली को सड़क किनारे पलटे हुए देखा, जहां ड्राइवर बीच सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। भीषण बरसात के दौरान हुए इस हादसे को देखने वाले तो अनेकों लोग मौजूद थे लेकिन मदद करने वाला कोई नहीं था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए समाजसेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा जी, पंकज शिवहरे जी, बालचंद्र कुशवाहा जी ने एम्बुलेंस का इंतजार करने में समय व्यर्थ किए बिना ड्राइवर को तुरंत अपनी गाड़ी में लिटाया और उसको अपनी दाई से ही बांदा के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने कहा कि हम सभी को मानवता के नाते मुसीबत में फंसे प्राणियों की सहायता करनी चाहिए। सही समय पर लिए गए त्वरित निर्णय से ही घायल ड्राइवर की जान बच पाई।