कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान आम गरीब आदमी के साथ साथ शहर की सड़कों पर घूमने वाले अन्ना जानवरों की हालत भी काफी दयनीय हो गई है। जिसमें अनेक संगठनों के लोग गरीबों को मदद पहुंचाने के साथ साथ मवेशियों को भी चारा भूसा खिलाकर उन्हें राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
इस दौरान भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जिलाध्यक्ष और समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा व पार्टी एवं संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर की सड़कों पर भूखे प्यासे भटक रहे बेजुबान अन्ना गौवंश को बचाने के लिए चारा और भूसा डालकर उनका पेट भरने के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस पुनीत अभियान के तहत कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर घुक घूमकर मवेशियों के सामने चारा भूसा डालकर उन्हें राहत पहुंचा रहे हैं।