बांदा जनपद से समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा ने आज कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया, जिसे पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। जनपद बांदा में उन्होंने सैंकड़ों राजमिस्त्रियों और मजदूरों को कंबल एवं मिठाई बांटकर उन्हें सम्मानित किया। भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सदस्य गुलाबचंद्र कुशवाहा ने जन जन की सेवा करने के अपने अभियान के अंतर्गत नववर्ष के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया।
इस मौके पर गुलाबचंद्र कुशवाहा ने कहा कि हर किसी को आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिए, इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कोई गरीब भूखा न रहे और किसी को भी ठंड के चलते परेशानी नहीं उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करना ही वास्तव में मानवता की मिसाल है, ईश्वर ने हमें यह मानवीय जीवन इसलिए दिया है ताकि हम समाज में जरूरतमंद लोगों के काम आ सके।