बांदा जिले में स्थित वृद्धाश्रम में आज वरिष्ठजनों व जरूरतमंदों को भगवती मानव समाज कल्याण एवं भगवती शक्ति चेतना पार्टी से प्रमुख समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा ने फल वितरित किए। इस दौरान बुजुर्गजनों को खाद्य सामग्री भी वितरण की गई। उल्लेखनीय है कि गुलाबचंद्र कुशवाहा समय समय पर ऐसे पुनीत कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए समाज कल्याण के निमित्त कार्य करते रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री और फलों का वितरण करने के सहित कई सेवा कार्य किए।
वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को केले, सेब, समोसे और मिष्ठान का वितरण गुलाबचंद्र कुशवाहा की ओर से किया गया। इस दौरान उनके साथ सहयोगीगण और वृद्धाश्रम का स्टाफ भी मौजूद रहा और सभी ने इस पुण्य यज्ञ में तन-मन-धन से स्वयं को आहूत किया।