"जब तक देश में लॉकडाउन जारी रहे, तब तक गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के बिजली, पानी के बिल और हाउस टैक्स इत्यादि माफ किए जाए। साथ ही डीबीटी के तहत साढ़े सात हजार रुपये की धनराशि को कर्जमुक्त राशि के रूप में गरीबों को प्रदान किया जाए।"
यह मांगें भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के बांदा जिलाध्यक्ष श्री गुलाबचन्द्र कुशवाहा की अगुवाई में रखी गई। आज पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट स्थित शिकायत पेटिका में डाला, जिसमें छह सूत्रीय मांग रखी गई हैं। इस मौके पर गुलाबचन्द्र कुशवाहा ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा महामारी के दुष्कर समय में बहुत से राशनकार्डों को अवैध बताकर रद्द कर दिया गया, जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं, यह न्यायोचित कदम नहीं है। उन्होंने सभी राशनकार्डों को बहाल करने, निम्न आय के रोजगार, रेहड़ी पटरी वालों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता बतौर कर्ज देने की बात कही।
साथ ही उन्होंने कहा कि देशभर में शराब, सिगरेट, बीड़ी, मांस इत्यादि की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाए। चीन पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग पार्टी द्वारा की गई है। वहीं दूसरे राज्यों से पैदल आ रहे मजदूरों, प्रवासियों के लिए वाहन, ट्रेन यात्रा के प्रबंध की मांग भी गुलाब जी ने रखी। मौके पर पार्टी के अन्य कार्यकर्तागण भी मौजूद रहे।

