कोरोना वायरस से देश को सुरक्षित रखने को लेकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट प्रदर्शन किया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह को सौंपकर तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की ताकि सवा सौ करोड़ भारतीय इस महामारी के खतरे से बच सकें।
बांदा से पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाबचन्द्र कुशवाहा के द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजे गए ज्ञापन में शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी और अंग्रेजी के विख्यात डॉक्टरों के पैनल व वैज्ञानिकों की राय परामर्श के साथ अतिशीघ्र इस वायरस का पुख्ता इलाज खोजा जाए। पूरे देश में इस वायरस से निपटने एवं मरीजों की पहचान करने के लिए हर जिले के प्रमुख डॉक्टरों को जरूरी दवाइयाँ देने के लिए प्रशिक्षित किया जाए। गंदगी पर युद्धस्तर से सफाई अभियान चलाया जाए, नियमित रूप से फॉगिंग कराई जाए, जिन जानवरों के मांस खाने से इस वायरस के फैलने का खतरा है, उस मांस की बिक्री पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीन सहित जिन देशों से भारत सामान आयात कर रहा है, उनमें सावधानी बरती जाए, एन 15 मास्क की पहुँच आमजन के लिए आसान की जाए। जिससे इस महामारी को एक दूसरे व्यक्ति में फैलने से रोका जा सके। इस अवसर पर गुलाबचन्द्र कुशवाहा के साथ साथ बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।