पत्रकार अर्नव गोस्वामी के रिहाई को लेकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीप्टी कलेक्टर को सौपा.
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाबचंद्र कुशवाहा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि रिपब्लिक भारत चैनल के संपादक अर्नव गोस्वामी को अचानक घर से गिरफ्तार करना और उनके साथ पुलिस द्वारा मारपीट करना और जेल में बंद कर देना कहीं न कहीं महाराष्ट्र सरकार व पुलिस द्वारा सयुंक्त रूप से साजिश को दर्शाता है.
अर्नव एक अच्छे व ईमानदार पत्रकार है. जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में यह भी कहा कि अर्नव की आवाज बंद करने के लिए पुलिस ने प्लानिंग के तहत उन्हें जेल में बंद कर दिया है. भारतीय शक्ति चेतना पार्टी मांग करती है कि संविधान के चौथे स्तंभ को राजनीति के दबाव से मुक्त करते हुए मीडिया को स्वतंत्र रूप से कार्य करने दिया जाये और जल्द से जल्द अर्नव जी को जेल से बाहर निकाला जाये.