कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों एवं कर्ज मुक्त करने, बिजली बिल व अन्य समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस अवधि के बिजली, पानी सहित तमाम बिल माफ किए जाएं और कर्ज मुक्त साढ़े सात हजार की राशि गरीबों को वितरित की जाए।
संगठन के जिला अध्यक्ष गुलाबचन्द्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को भेजे गए अपने ज्ञापन में वर्तमान कोरोना काल के दौरान आम जनता, गरीबों, किसानों व मजदूरों के साथ साथ हर वर्ग क मुश्किलों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब समुचित कार्यभार ही ठप्प हो और आर्थिक समस्याएं खड़ी हों तो प्रशासन को लोगों के बिजली, पानी इत्यादि के बिल माफ कर डेने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पटरी दुकानदारों को दस हजार रुपये का कर्ज देने की बात भी ज्ञापन में कही। साथ ही शराब, बीड़ी, सिगरेट, मांस इत्यादि को प्रतिबंधित करने के बारे में भी लिखा।
गौरतलब है कि गुलाबचन्द्र कुशवाहा कोरोना लॉकडाउन के समय से ही लगातार असहाय जनों की मदद के लिए खड़े हुए हैं और उन्हें राशन, भोजन, मास्क इत्यादि उपलब्ध करवा रहे हैं।

