कोरोना के बचाव की लड़ाई में आमजन के लिए निरतंर प्रयास करते हुए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जिलाध्यक्ष बांदा, श्री गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी की अगुवाई में 17 अप्रैल (लॉकडाउन के 26वें दिन से) से ही जिले के विभिन्न ग्रामों में मास्क और साबुन वितरित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को इस खतरनाक संक्रमणकारी बीमारी से बचाया जा सके। इसी क्रम में गुलाबचंद कुशवाहा जी ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 28 ग्रामों में 2000 मास्क, हैंडवाश, साबुन तथा राशन किट का वितरण किया है।
गुलाबचन्द्र कुशवाहा ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें और सफाई एवं शुद्धता का ध्यान रखें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने आत्म कल्याण को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार का नशा नहीं करें। किसी भी जीव की हत्या कर उसके मांस का सेवन नहीं करें क्योंकि लोगों ने प्रकृति के बनाए नियमों के साथ जो छेड़छाड़ की है आज उसी का परिणाम है कि संपूर्ण विश्व इस प्रकार की महामारी को झेल रहा है। उन्होंने सरकार से भी अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार कोरोना को डबल्यूएचओ के द्वारा महामारी घोषित किया गया है, वैसे ही नशे को भी महामारी घोषित किया जाए।
बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क इत्यादि की अनुपलब्धता के चलते गुलाबचन्द्र कुशवाहा और उनका परिवार स्वयं मास्क बनाने के कार्य में संलग्न हैं और इन सभी का वितरण भी वह कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कर रहे हैं। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यालय में गुलाब चंद कुशवाहा जी की धर्मपत्नी श्रीमती कमलेश कुमारी कुशवाहा जी, उनके बेटे श्री अनुज कुमार कुशवाहा, बेटी कुमारी अंशिका कुशवाहा, सहयोगी बालचंद, पवन कुशवाहा इत्यादि 2000 से भी अधिक मास्क बना चुके हैं, जिन्हें समाज के जरूरतमंद गरीबों को नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है।