समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि आज ग्राम पंचायत डिंगवाही के प्राइमरी स्कूल के पास स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में मुझे पढ़ाने वाले शिक्षक गुरु श्री गया प्रसाद जी का अचानक मिलना उनके दर्शन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात हो गई.
बताया कि इन्होंने मुझे कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाया है. आज 30 साल बाद हमें इनसे मिलने का सौभाग्य और दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. श्री कुशवाहा ने कहा कि गुरुओं का सम्मान सदैव समाज में होना चाहिए श्री कुशवाहा जी ने अपने शिक्षक गुरु श्री गया प्रसाद राजपूत जी का बैच लगाकर और शाल उढ़ाकर उन्हें सैकड़ो ग्रामवासियों के सम्मुख सम्मानित किया.
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी डॉक्टरों और ग्रामवासियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया श्री कुशवाहा जी ने अपने शिक्षक गुरु जी से समाजसेवा में देशसेवा में आगे बढ़ने का आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें नमन करते हुए प्रणाम किया.