भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि 108 आरती व नशामुक्त अभियान के संकल्प का 47 वां, 48 वां, 49 वां, 50 वां, 51 वां, 52 वां ,53 वां आरती क्रम समाज के बीच में संपन्न किय गए. समाज के बीच में निरंतर क्रम हर मोहल्ले में निशुल्क कराए जा रहे हैं इसी क्रम में शिव मंदिर, कालू कुंआ, गिरिजा मैरिज हाल, लोधेश्वर नगर, स्वराज कालोनी, बिजली खेड़ा, केवटरा मंदिर परिसर, श्री कृष्णा कालोनी बांदा में आरती क्रमों के आयोजन संपन्न किए गए. सैकडो भक्तों ने लाभ लिया.
समाज सेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है जो सामाजिक सद्भावना की दुश्मन होने के साथ-साथ व्यक्ति के अस्तित्व को मिटा देती है कहा कि नशे से पीलिया, टीवी, कैंसर जैसे घातक रोग हो जाते हैं नशा करने वाले व्यक्ति अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं वहीं अधिकांश परिवार भी आर्थिक तंगी की दौर में पहुंच जाते हैं और व्यक्ति की सामाजिक छवि में भी दाग लग जाता है.
सभी अभिभावकों से अपील है कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखे नशामुक्ति अभियान का हिस्सा प्रत्येक नागरिक को बनना चाहिए तभी इस बुराई को पूरी तरह से मिटाया जा सकता है कहा कि एक छोटा सा सकारात्मक विचार आपके पूरे जीवन को बदल सकता है इसीलिए सकारात्मक सोच के साथ काम करें इस कार्यक्रम में राजेश कुमार, दुबे जी, शिव विलास सोनी जी, बंदना जी, प्रीतम जी, सुमन जी, उमेश जी, मनोज जी, मालती जी, स्नेहलता जी, मंगल सिंह जी, अतुल जी , धर्मेंद्र जी, पारुल जी शामिल रहे.