भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांदा में नशामुक्त संकल्प का 52 वां कार्यक्रम आयोजित किया गया. नशामुक्त जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि कि देश में सरकारों को चिंतन इस बात पर करना चाहिए देश की युवा पीढ़ी को नशे रूपी जहर से कैसे बचाया जाए आज 10 से 20 साल के युवा बच्चे नशा करते हैं.
यदि देश का भविष्य नशे में डूब जाएगा तो आने वाले भारत की क्या दशा होगी इसलिए हमें वर्तमान समय में छोटे-छोटे बच्चों को नशे से बचाने का पूरा प्रयास करना चाहिए आओ हम आप सभी मिलकर के एक नशा मुक्त समाज का निर्माण करें.जिससे हम अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के सपनों को साकार कर सकें स्वामी विवेकानंद जी के सपनों का देश बना सके.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि वर्तमान में देश की सबसे बड़ी महामारी है नशा इसलिए इस महामारी को दूर करने के लिए हमें अधिक से अधिक जन जागरूकता की आवश्यकता है यदि समाज में हम लोगों को जगाने में सफल हो गए तो निश्चित रूप से एक स्वस्थ भारत का निर्माण अवश्य करेंगे विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में पंकज शिवहरे, बालचंद कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, मनोज विश्वकर्मा जी उपस्थित रहे.