गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज बांदा में नशामुक्ति हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला का 51वां कार्यक्रम आयोजित किया गया. भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांदा के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे नशा मुक्त बांदा खुशहाल बांदा बनाने के संकल्प को लेकर आज सरस्वती बालिका मंदिर इंटर कॉलेज बांदा में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने उपस्थित बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में चारों तरफ अनीति, अन्याय, अधर्म, अत्याचार, भय, भूख, भ्रष्टाचार, जातियता, सांप्रदायिकता,नास्तिकता अपने चरम सीमा पर है कहा कि अपने ही देश में महिलाएं बेटियां सुरक्षित नहीं है गौ माता सुरक्षित नहीं है अगर हमें देखना है की कौन सा राष्ट्र कितनी उन्नति पर है तो वहां कि नारियों का अध्ययन करें क्या अपने देश की महिलाएं व बच्चियां भय मुक्त जीवन जी पा रही हैं तो सभी को जवाब मिल जाएगा समाज में बहन बेटियों के अंदर एक डर माहौल है क्योंकि सरकारों ने पूरे देश में शराब के कारोबार का जाल बिछा रखा है.
इस तरह हम देश को कैसे विश्व गुरु बना पाएंगे इस शराब से न जाने कितने घर बर्बाद हो गए न जाने कितनी बहनों की मांग का सिंदूर उजड़ गया न जाने कितने बच्चे अनाथ हो गए देश में लाखों बच्चे हैं जो विद्यालय नहीं जा पाते क्योंकि उनके पिताजी शराब पीते हैं आखिर क्यों नहीं देश को नशा मुक्त घोषित कर देते हैं आप जब आप एक ही रात में राष्ट्रहित मे नोटबंदी करवा सकते हैं तो शराब बंदी की ओर आपका ध्यान क्यों नहीं जा रहा है आपको राजस्व में घाटा हो रहा है तो आप देश में नशा मुक्ति टैक्स लगा दीजिए देश के लोग माताएं हंसते-हंसते टैक्स भर देंगे.
श्री कुशवाहा जी ने सभी बच्चियों को नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प कराया व समाज के लोगों को परिजनों को भी नशा मुक्त करने के लिए सभी बच्चियों को संकल्प दिलाया गया अभी तक हमारे द्वारा बांदा जनपद के 57000 हजार युवाओं को नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प कराया जा चुका हैं विद्यालय की प्रधानाचार्य अमिता सिंह जी ने इस नशा मुक्ति कार्यक्रम के लिए संस्था का व श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में किरण जैन जी, जेपी गुप्ता जी, श्याम जी, कामता शर्मा जी, राम सजीवन जी, दिवाकर सिंह जी, जितेंद्र कुशवाहा जी, मनोज विश्वकर्मा जी सहित हजारों बच्चे सम्मिलित रहे.