भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के तत्वाधान में कार्यक्रम को आयोजित किया गया. उपस्थित युवा छात्राओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि जो बात करते हैं बेटियों की सुरक्षा की आंख उठाकर के आंकड़े देख लीजिए आए दिन बलात्कार के अत्याचार के घरेलू हिंसा के केस नित्य प्रति समाज के आगे आते रहते हैं इसीलिए इन सब गलत कार्यों के पीछे की मूल जड़ में नशा छुपा हुआ जब व्यक्ति नशा कर लेता है तो उसका दिमाग असंतुलित हो जाता है वह जाकर के समाज में अपराध करता छेड़छाड़ करता इसलिए समाज को नशा मुक्त करना नितांत आवश्यक है.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि आज से 25 - 30 साल पहले बलात्कार की इक्का -दुक्की घटना कभी- कभार सुनने पढ़ने में आती थी किंतु अब तो रोजाना ऐसी खबरों से अखबार रंगे पड़े रहते हैं और तो और आज पांच-पांच साल के बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार हो रहे हैं इन सब के खिलाफ कोई भी आवाज उठाने वाला नहीं आम आदमी बिल्कुल संवेदनहीन हो चुका जैसे उसका जमीर मर गया हो.श्री कुशवाहा जी ने कहा कि देखा जाए तो हमारे देश में धर्म मात्र नारियों के कारण ही चल रहा है नारी सबसे अधिक सदाचारी एवं धार्मिक स्वाभाव की होती है वह सच्चाई और धर्म के मार्ग से कभी नहीं विचलित होती है पुरुष में भी धार्मिक भावना वही भर्ती है.
श्री कुशवाहा जी ने समाज की समस्त बहन बेटियों व महिलाओं से निवेदन करते हुए कहा कि नारी को अपनी रक्षा के लिए पुरुष की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए उसे अपने रक्षा के लिए अपने बल का प्रयोग करना चाहिए यदि आपको लगे कि आपके साथ कोई व्यक्ति छेड़छाड़ कर सकता है आपको गलत निगाह से देखता है तो उसी क्षण उसकी आंखें निकालने की क्षमता जिस दिन हमारे देश की माता बहनों के अंदर आ जाएगी उसी दिन से बलात्कार देश से बंद हो जाएंगे सभी बच्चियों को नशा मुक्त समाज बनाने व धर्म राष्ट्र मानवता की सेवा करने का संकल्प कराया गया.
इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी बहन सविता साहू जी ने संस्था का व समाज सेवी श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी का आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में श्री दिवाकर सिंह गौर जी, मनोज विश्वकर्मा जी, पंकज शिवहरे जी, जितेंद्र कुशवाहा जी, जुगल किशोर उपस्थित रहे.