समाजसेवी गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने बताया कि अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपने नजदीकी गौशाला ग्राम पंचायत गुरेह में जाकर वहां उपस्थित गौ माताओ का पूजन करके उन्हें खीर पूड़ी और रोटियां खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने जनपद वासियों के कल्याण के लिए गौ माताओ के चरणों में प्रार्थना की. गायों का भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता में विशेष स्थान है वह करुणा, प्रचुरता और समृद्धि का प्रतीक है आप अपने जन्मदिन या शादी के सालगिरह पर गायों को भोजन कराकर आप ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
श्री कुशवाहा जी ने जन्मदिन के अवसर पर फिजूल खर्च नहीं करने की अपील की है उन्होंने कहा कि जन्मदिन पर हजारों रुपए पार्टी पर खर्च करने की जगह गौ वंश के लिए दान करना चाहिए इससे पशुओं को भोजन मिलता है और हमें पुण्य प्राप्त होता है गौ माता की सेवा करने से बहुत लाभ होते हैं गौ सेवा से व्यक्ति को शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक लाभ मिलते हैं. गौ सेवा से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं पापों का नाश होता है और सुख समृद्धि प्राप्त होती है. बेटा अनुज कुशवाहा और बेटी अंशिका कुशवाहा साथ में शामिल रहे.