समाजसेवी गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने बताया कि भगवती मानव कल्याण संगठन एवं रंजन होम्योपैथिक क्लिनिक के संयुक्त तत्वाधान में आज ग्राम पंचायत पल्हरी में एक दिवसीय जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहाँ स्वास्थ्य शिविर में 350 मरीजों को निशुल्क दवा दी गई . स्वास्थ्य का परीक्षण करके निशुल्क दवा वितरित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शैलेंद्र रंजन व श्री चंद्रेश कुमार गुप्ता जिला चिकित्सालय परामर्शदाता व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अर्चना भारती जी ने फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया.
भगवती मानव कल्याण संगठन से समाजसेवी श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने बताया कि हमारे 11 दिवसीय निशुल्क शिविरों की श्रृंखला का तीसरा शिविर ग्राम पंचायत पल्हरी में संपन्न किया गया. श्री कुशवाहा जी ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके द्वारा समय-समय पर ग्राम स्तर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण भी कराया जाता है.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए आप नियमित व्यायाम करें,सूर्य नमस्कार, आसन करें, स्वस्थ भोजन करें. धूम्रपान और शराब के सेवन से बचे पर्याप्त पानी पिए, अच्छी नींद ले तनाव से दूर रहे सकारात्मक सोच रखें हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि अब जीवन में स्वस्थ रहेंगे.डॉ. अर्चना भारती जी ने कहा कि इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में खास तौर से गरीबों को ईसीजी सहित अन्य जांच का निशुल्क लाभ मिलता है सभी का आभार व्यक्त किया.
इस कार्यक्रम में डॉक्टर शैलेंद्र कुमार रंजन जी, डॉ अर्चना भारती जी, डॉक्टर राजेश गुप्ता जी, जिला चिकित्सालय परमार्थ दाता श्री चंद्रेश गुप्ता किशोर जी, समाजसेवी शोभाराम कश्यप जी, श्री दीनदयाल सोनी जी, पवन कुमार सोनी जी, पंकज शिवहरे जी, बालचंद कुशवाहा जी, श्री रविंद्र सिंह जी, जयकरन यादव जी, दिलीप यादव जी, अनुज कुशवाहा जी, उमेश तिवारी जी, कामता कुशवाहा जी सहित सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे.