भगवती मानव कल्याण संगठन के समाजसेवी गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने भीषण ठंड को देखते हुए रात्रि 8:00 बजे अपने सहयोगी साथियों के साथ बांदा शहर की सड़कों पर तथा फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर कंबल दिया. श्री कुशवाहा जी ने बताया कि भीषण ठंड में असहाय व गरीबों को बचाने के लिए कंबल का वितरण किया जा रहा है बताया कि क्षेत्र के हर धर्म और समुदाय के जरूरतमंदों को कंबल दिया गया है.
कुशवाहा जी ने सभी को सन्देश देते हुए कहा कि हमारा आप सभी से निवेदन है कि आप भी अपनी क्षमताओं का उपयोग करें और अपने नजदीक रहने वाले गरीबों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े तथा कंबल देकर उनकी मदद करके उनका आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें कमल वितरण कार्यक्रम में श्री मनोज विश्वकर्मा जी, प्रीतम परमार जी , बालचंद्र कुशवाहा जी शामिल रहे.
बता दे कि जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ती है, ठंडी हवाएं केवल ठिठुरन ही नहीं लातीं; यह उन असंख्य जरूरतमंदों के लिए कठिनाई भी लाती है जो बुनियादी आवश्यकताओं से वंचित हैं. जब हम में से कई अपने घरों में सर्दियों का आनंद लेते हैं, वहीं कुछ लोग केवल जीवित रहने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे होते हैं. ऐसे जरुरतमंद लोगों के लिए एक साधारण कंबल ही जीवन और मृत्यु का प्रश्न होता है.
एक न्यूनतम आर्थिक सहयोग से आप किसी जरूरतमंद को उच्च गुणवत्ता वाला कंबल प्रदान कर सकते हैं. हर कंबल ठंड से बचाने का एक आवश्यक साधन है, जो एक कठोर सर्द रात को आरामदायक मौसम में बदल सकता है. किसी को जीवन दे सकता है. आपका दान उन परिवारों और विशेषकर के छोटे बच्चों लिए जीवन रेखा है जिन्हे ठण्ड से त्वरित सुरक्षा की जरूरत है.