समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि राजरानी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए साथ में पदम श्री सम्मान से सम्मानित श्री उमाशंकर पांडेय जी की विशेष उपस्थिती रही. आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम साथ ही विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक कुमार शर्मा जी ने कार्यक्रम में आए विशिष्ट आतिथि और मुख्य अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया.
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ जनपद के संभ्रांत व्यक्ति व छात्र-छात्राएं व उनके परिवारजन उपस्थित रहे कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए पदम श्री सम्मान से सम्मानित श्री उमाशंकर पांडे जी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं शिक्षा के गुणवत्ता एवं शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित होते हुए मन लगाकर पढ़ें जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र तथा अपने माता-पिता के साथ जनपद का नाम रोशन करें.
इसी क्रम में समाजसेवी श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने भी कहा कि बच्चे देश की धरोहर है कहा की एक शिक्षक ही है जो चाहता है कि मेरे विद्यालय के बच्चे पढ़ लिख करके मुझसे भी आगे बढ़ जाए शिक्षक शिक्षक ही रहता है लेकिन अपने विद्यालय के बच्चों को आईएएस पीसीएस डीएम एसपी अपने से भी आगे बढ़ाने का भाव रखता है तथा हमारे माता-पिता भी हमेशा चाहते हैं कि मेरा पुत्र मुझसे भी आगे बढ़ जाए और मेरा नाम समाज में रोशन करें हमें इन बच्चों को विषय विकारों से मुक्त रखना होगा.
जिससे हमारे देश के युवा छात्र नसे की ओर न जाएं और यह पढ़-लिख करके स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को साकार करें अपने बच्चों को तीन चीज प्रदान कर अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य और अच्छे संस्कार उसके जीवन कभी पतन नहीं होगा विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक कुमार शर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया. परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर के उनके मनोबल को बढ़ाया गया इस कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र शर्मा, श्याम सुंदर जी, रविंद्र सिंह, दीनदयाल सोनी, वीरेंद्र कुशवाहा सहित सैकड़ो जनपद वासी उपस्थित रहे.