बीते दिवस भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा जी के तत्वाधान में नशामुक्त जन जागरूकता अभियान का 54 वां कार्यक्रम 27 दिसंबर को संत तुलसी पब्लिक स्कूल में और संकल्प का 55 वां कार्यक्रम 28 दिसंबर को आदर्श शिक्षा निकेतन बांदा में आयोजित किया गया . गुलाब जी ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जगह अकबर बीरबल का पाठ पढ़ाया गया आताताइयों का पाठ पढ़ाया गया जिसे पढ़कर पूरी युवा पीढ़ी दिशा भ्रमित हो गई.
श्री कुशवाहा जी ने बताया कि सरकार एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, लेकिन वर्तमान समय में यही नशा मासूम बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ कर रहा है सरकार युवाओं को शराबी बनाने का भी काम कर रही हैं इसलिए सरकारों को दोहरा चरित्र नहीं करना चाहिए. देश में ऐसा कोई दिन नहीं है जब देश में किसी भी दिन प्रदेश की किसी भी जनपद में दुष्कर्म, लूट, अपहरण और हत्या की घटना नहीं होती.
सरकारों द्वारा एक संकल्प ले लिया जाए कि अब देश में एक भी शराब के ठेके नहीं दिए जाएंगे तो शायद इतिहास का सबसे बड़ा निर्णय और ऐतिहासिक निर्णय होगा सभी बच्चों को नशा मुक्त जीवन जीने तथा नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प कराया गया विद्यालय के प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता जी ने श्री कुशवाहा जी द्वारा नशा मुक्त समाज बनाने की पहल पर उनका आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में बालचंद कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा और मनोज विश्वकर्मा शामिल रहे.