भगवती मानव कल्याण पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से समाज सेवी श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने कहा कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बांदा में संकल्प का 53 वां कार्यक्रम आयोजित किया गया. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब देश में किसी भी दिन प्रदेश के किसी भी जनपद में दुष्कर्म, लूट, अपहरण,हत्या, बलात्कार की घटनाएं न होती सरकार एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है और एक ओर देश के होनहार युवाओं को शराबी बनाने का कार्य कर रही हैं. कोई ऐसा दिन नहीं जाता जब देश में किसी भी दिन प्रदेश के किसी भी जनपद में दुष्कर्म ,लूट, अपहरण, हत्या, बलात्कार की घटनाएं न होती.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि सरकारों द्वारा एक संकल्प ले लिया जाए कि अब देश में एक भी शराब के ठेके नहीं दिए जाएंगे तो शायद इतिहास का सबसे बड़ा निर्णय होगा शिक्षा के क्षेत्र में जब हम बात करते हैं कि हमारे बच्चे क्या पढ़ रहे हैं हमारे बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों की जगह अकबर बीरबल का पाठ पढ़ाया गया आताताईयो का पाठ पढ़ाया गया जिसे पढ़कर पूरी युवा पीढ़ी भ्रमित हो गई वर्तमान समय में जितने भी एक्सीडेंट हो रहे हैं अपराध हो रहे हैं बलात्कार की घटनाएं हो रही है सब की मूल जड़ में नशा छिपा हुआ है.
सरकार को भी एक संकल्प लेना होगा नशा मुक्त राष्ट्र बनाने का आओ हम आप सभी मिलकर आने वाली युवा पीढ़ी को नशा मुक्त बनाने का कार्य करें. 2000 दो हजार छात्राओं ने नशामुक्त जीवन जीने तथा नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया विद्यालय की प्रधानाचार्य बहन बीना गुप्ता जी ने संस्था का व श्री कुशवाहा जी का आभार व्यक्त किया और नशामुक्त समाज निर्माण में अपना समर्थन किया इस कार्यक्रम में बहन प्रियंका जी, दीपिका जी, श्री राजेंद्र श्रीवास जी, दिवाकर सिंह गौर बालचंद्र कुशवाहा, मनोज विश्वकर्मा जी, धन्यजय जी सहित हजारों छात्राएं उपस्थित रही.