समाज सेवी भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में समाजसेवी गुलाबचन्द्र ने स्वच्छता अभियान जागरूकता के लक्ष्य को लेकर 11 दिन तक अलग-अलग स्थान व दिनों पर चलाए गए स्वच्छता अभियान का संकल्प आज राम जानकी मोदी मंदिर में स्वच्छता कार्यक्रम करके अपना संकल्प पूर्ण किया.समाजसेवी श्री गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने बताया कि हमने अपने 11 दिन के संकल्प में केन नदी आरती स्थल सार्वजनिक स्थल व अलग-अलग मंदिरों में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आप सभी के सहयोग से संपन्न किया है.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि मंदिर हो या नदी का स्थल हो यह सभी हमारे आस्था के प्रतीक हैं इन सभी स्थानों को स्वच्छ रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है हमें अपने नजदीक बने मंदिरों की सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई रखनी चाहिए स्वच्छता की जिम्मेदारी केवल सफाई कर्मचारियों की नहीं है हम आप सभी की है हम आप जहां स्वच्छता की बात करते हैं तो स्वछता हमारे विचारों में होनी चाहिए हमारे आहार में होनी चाहिए हमारे व्यवहार में होनी चाहिए हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिए हमारा आहार शुद्ध एवं सात्विक होना चाहिए हमें अपने मुख को भी स्वच्छ रखना चाहिए ज्यादातर लोग गुटखा पान मसाला खाकर के जगह-जगह सार्वजनिक स्थलों पर दीवालो पर थूकते हैं यदि जगह-जगह थूका ना जाए तो यह भी स्वच्छता अभियान का हिस्सा है.
बता दे कि अपनी आदतों पर सुधार करके स्वच्छता अभियान में सभी योगदान दे सकते हैं हम आप सभी को स्वच्छता का संकल्प लेना होगा और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करना होगा हमें किसी अन्य में सुधार से पूर्व हमें स्वयं में सुधार लाना होगा समाजसेवी श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने बताया कि हम अपने जीवन का समय आगे भी समाज को जागरूक करने में तथा समाज की सेवा में ही लगाएंगे इस कार्यक्रम में मनोज विश्वकर्मा,उमेशचंद्र पांडे, अमित सेठ, भोलू भईया जी, राज कुमार राज जी, पूर्व चेयर मैंन देवकुमार शामिल रहे.