भगवती मानव कल्याण संगठन, पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम, और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में परिणय मैरिज हॉल में 108 आरती श्रृंखला का 16वां कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाना और विशेष रूप से युवाओं को नशे से बचाने का आह्वान करना था।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। इतिहास गवाह है कि दुनिया में जितने भी क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं, उनके पीछे युवा शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। भारत एक युवा देश है, इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने युवाओं को नशे की ओर जाने से रोकें। अगर देश का युवा नशे में ग्रस्त हो जाएगा, तो सोचिए कैसा भारत बनेगा?"
उन्होंने आगे कहा, "अगर कोई माता-पिता अपने बच्चों को जहर पिलाते हैं, तो उन्हें सच्चे माता-पिता नहीं कहा जा सकता। इसी प्रकार, अगर कोई राजा अपनी प्रजा को जहर पिलाता है, तो उसे भी सच्चा शासक नहीं कहा जा सकता। सरकारें नशे का ठेका देती हैं, हमें नशामुक्ति का ठेका दे दें, तो हम समाज को इस बुराई से मुक्त कर सकते हैं।"
टीम प्रमुख श्री दिवाकर सिंह गौर ने गुरुदेव द्वारा दिए गए साधनात्मक क्रम की जानकारी दी और सभी को 10, 11, और 12 अक्टूबर को पंचज्योति शक्ति सिद्धाश्रम में होने वाले विशेष शिविर में भाग लेने का आमंत्रण दिया।
इस कार्यक्रम में बहन पूजा कश्यप, राजेश कुमार, मनोज विश्वकर्मा, दिवाकर सिंह, उमेश चंद्र पांडे, मालती, पुष्पा कुशवाहा, कमलेश कुमारी कुशवाहा, चंद्र बदन, बहन मोनिका श्रीवास, और श्रीमती मंटो श्रीवास सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और समाज को नशामुक्त बनाने के इस संकल्प में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं नशामुक्त रहेंगे, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी इस दिशा में जागरूक करेंगे।