भगवती मानव कल्याण संगठन के समाजसेवी गुलाबचंद्र जी ने संकल्प के नवें स्वास्थ्य शिविर का ग्राम जमुनी पुरवा में निशुल्क आयोजन किया जहाँ 250 गरीब बच्चों का व ग्रामवासियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. समाजसेवी गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने बताया कि संकल्पित 11 दिवसीय निशुल्क जन जागरूकता स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला के 9 स्वास्थ्य शिविर सफ़लतापूर्वक अलग-अलग स्थानों पर संपन्न किए जा चुके है. अभी तक समाजसेवी द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में तीन हजार से भी अधिक लोगों ने लाभ लिया है.
श्री कुशवाहा जी ने बताया कि आजकल बच्चों व युवा पीढ़ी ने खेल-कूद व दौड़ भाग बंद कर दी है. मोबाइल पर गेम्स उनकी दिनचर्या बन गया है, खान-पान भी सही नहीं है, युवा नशा कर रहा है, यही वजह है कि आए दिन हमें हार्ट अटैक व बीमारियों के बारे में सुनने को मिल जाता है तनाव के कारण मानसिक संतुलन भी स्थिर नहीं है इन सब विषय पर गंभीरता से ध्यान देना होगा.
श्री कुशवाहा ने उपस्थित बच्चों के माता-पिता से भी निवेदन किया कि आप अपने बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार देने का हर पल प्रयास करें डॉ. एस पी सिंह जी व डॉ अर्चना भारती जी ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और निशुल्क दवाई वितरण की इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य निधी पटेल जी, चंद्रेश कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य परामर्श दाता मनोज कुमार विश्वकर्मा, जिया भाई चंद्र बदन जी तथा सैकड़ो बच्चे, स्टाफ व ग्रामवासी शामिल रहे.