भगवती
मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
बांदा के संयुक्त तत्वाधान चल रहे नशा
मुक्त बांदा खुशहाल बांदा बनाने के संकल्प को लेकर आज श्री हनुमान बाहुक उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय कुलकुंहारी बांदा में नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला का
44वां कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम
को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने उपस्थित बच्चियों को
संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में यदि किसी लक्ष्य को प्राप्त करना है तो कर्म की
पराकाष्ठा होनी चाहिए तथा जीवन में गति हो
चैतन्यता का प्रभाव ऐसा प्रवाह हो जो नदी के प्रवाह से भी तेज हो जिस तरह एक नदी बड़ी-बड़ी चट्टानों को चीर कर अपना रास्ता बना लेती है इसी तरह का संकल्प होना चाहिए.
श्री
कुशवाहा जी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जब हम देखते हैं तो हमारे स्वतंत्रता
संग्राम सेनानियों की जगह हमारे बच्चों को अकबर बीरबल का पाठ पढ़ाया गया आताताईयो
का पाठ पढ़ाया गया जिसे पढ़कर पूरी युवा पीढ़ी भ्रमित हो गई आज जरूरत है
वर्तमान में युवा शक्ति को नशे से बचने की यदि वर्तमान में 10 से 20 साल की युवा
पीढ़ी को नशे से बचा ले गए तो आने वाला भविष्य अच्छा होगा यही प्रयास हमारा चल रहा
है सभी बच्चों को नशा मुक्त समाज बनाने और नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प कराया
गया.
इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुशवाहा जी ने संस्था का व श्री कुशवाहा जी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में बालचंद कुशवाहा, मनोज विश्वकर्मा जी, चुन्नू प्रजापति जी, स्टाफ के टीचर उपस्थित रहे.