भगवती मानव कल्याण संगठन के समाज सेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत बाँदा के सेंट जॉर्ज स्कूल व चर्च में 11 पौधे लगाये गये जिसमें पीपल, नीम, आम, अमरूद, सागौन, नींबू, करौंदा व अन्य प्रजाति के पौधे लगाये गए . पौधे लगाने के पश्चात् कुशवाहा जी ने सभी जनपद वासियों से अपील की करते हुए कहा कि अपने घरों के आंगन में कम से कम एक या दो पेड़ जरूर लगाये.
गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने पेड़ों का महत्त्व बताते हुए कहा कि समाजसेवी लगातार वृक्षों की हो रही कटाई से वन कम हो रहे हैं और मौसम का संतुलन भी बिगड़ रहा है इसके साथ ही साल दर साल गर्मी के दिनों में तापमान में वृद्धि हो रही है इसलिए पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है आज लगाया गया एक पौधा आगे चलकर न सिर्फ आपको छाया देगा बल्कि आर्थिक रूप से भी सशक्त व मजबूत करेगा.