भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के तत्वाधान में समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बांदा जनपद के सदर में 1100 पौधे लगाने का संकल्प लिया था जिसमें फलदार, छायादार व अन्य कई प्रजाति के पौधों को बांदा सदर के अलग-अलग स्थानो में लगाकर संकल्प को पूरा किया. ऑक्सीजन पार्क में पद्म श्री उमाशंकर पांडे जी की उपस्थिति में समाजसेवी ने पीपल, बरगद, नीम के पौधे लगाकर अपने संकल्पों को पूरा किया. श्री कुशवाहा जी ने बताया कि बांदा सदर में 1100 पौधे लगाने का संकल्प लिया था जो वर्ष 2022 में 250 पौधे व वर्ष 2023 में 420 पौधे तथा वर्ष 2024 में 430 पौधे सुरक्षित स्थानों में लगाये जा चुके हैं.
श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने प्रत्येक जनपदवासियों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील करते हुए कहा कि "वृक्ष लगाओ भी वृक्ष बचाओ भी" पद्म श्री सम्मान से सम्मानित श्री उमाशंकर पांडे जी ने कहा कि समाज सेवी श्री गुलाबचन्द्र कुशवाहा के 1100 सौ पौधे लगाने के संकल्प की पूर्ति में हमें भी शामिल होने का मौका मिला कहा कि श्री कुशवाहा के कार्यों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए कहा कि वर्तमान समय में इस समय इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के लिए भी उचित समय नहीं दे पाता है वहीं हमारे जनपद के समाजसेवी श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने अपना पूरा जीवन समाजसेवा के लिए समर्पित कर चुके हैं निसंदेह इनका कार्य प्रसंशनीय है अनुकरणीय है संस्था का व श्री कुशवाहा जी व उनकी समस्त टीम का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर पंकज शिवहरे जी, दिवाकर सिंह गौर जी, विमलेश प्रजापति जी, जयकरन यादव जी शामिल रहे.