संजीवनी रत्न सम्मान से समाज सेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी को सम्मानित किया गया .संजीवनी भारत ट्रस्ट अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024- 25 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों व प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रामनारायण त्रिपाठी तथा सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला उपस्थित रहे.
संजीवनी भारत ट्रस्ट के सचिव अरुण निगम ने बताया कि समाजसेवी गुलाबचंद कुशवाहा जी ने कई वर्षों से लगातार जन जागरूकता नशामुक्त अभियान के माध्यम से समाज व युवा पीढ़ी के छात्रों को नशामुक्त जीवन जीने व नशामुक्त समाज बनाने के संकल्प पर सराहनीय कार्य कर रहे हैं. और पर्यावरण संरक्षण पर श्री कुशवाहा के द्वारा हजारों पौधे लगाए जा चुके है और स्वच्छता पर गौ सेवा पर भी जनजागृति लाने पर बहुत सराहनीय पहल की जा रही हैं श्री कुशवाहा जी द्वारा किए जा रहे जन जागरूकता के सभी कार्य अनुकरणीय है व सभी के लिए प्रेरणा दायक हैं.
इस कार्यक्रम में श्रीमती राम जानकी विद्या, सुधा वर्मा, सविता खरे, ममता नामदेव सहित पंडित बृजेश त्रिपाठी रवि दोसर, रामू खर, राम प्रकाश खरे, मनोज विश्वकर्मा, नवीन निगम, योगेंद्र सिंह, अमन समाजसेवी अमित सेठ भोलू, सुरेश कान्हा, सुनील सक्सेना, राजेश तिवारी, फूला देवी, जगदीश प्रसाद, मिथिलेश पांडे, आदित्य गुप्ता सुरुचि निगम, जगनायक यादव, आशीष कुमार, सविता साहू, राज श्री सिंह भी उपस्थित रहे. मौके पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, आने वाले दिनों में छात्र और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम का संचालन दीनदयाल द्वारा किया गया.