भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में समाजसेवी गुलाबचंद कुशवाहा जी ने लगाए 130 पौधे समाजसेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा ने बताया कि उनके द्वारा बांदा सदर में 1100 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया था. जिसमें अभी तक कुल मिलाकर 800 पौधे समाज के बीच सुरक्षित स्थानों में लगाए जा चुके है. जिसमें फलदार और छायादार पौधे शामिल हैं.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाना सबसे बड़ी समाज सेवा है सभी समाजसेवियों व जनपदवासियों से निवेदन है कि आप अपने घरों के आंगन में तथा खाली पड़ी जमीन पर कम से कम एक या दो पौधे अवश्य लगाए जब पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तभी मानव जीवन बेहतर होगा आओ हम आप सभी अपने नगर को हरा भरा रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें पौधे लगाना एक छोटा सा प्रयास हो सकता है लेकिन इसके परिणाम विशाल होते हैं. इस अवसर पर भगवानदीन राजपूत, पूर्व प्रधान, सोनू मेडिकल स्टोर , बालचंद कुशवाहा, उमेश चंद्र पांडे जी, मनोज विश्वकर्मा जी ,जितेंद्र कुशवाहा जी शामिल रहे.