भगवती मानव कल्याण संगठन पंच ज्योति शक्ति सिद्धाश्रम को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 18 वां कार्यक्रम कान्हा कुंज मैरिज हॉल बांदा में आयोजित किया गया. समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए में नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान में बताया गया कि अगर आजादी के 76 वर्षों के बाद सत्तासुख भोग चुके राजनेताओं द्वारा इन 9 बिंदुओं जैसे रोटी,कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क पर काम ईमानदारी से किया गया होता तो आज समाज दूसरी दिशा में बढ़ रहा होता कहा कि आरक्षण केवल गरीबी अमीरी के आधार पर होना चाहिए 10% समर्थवान लोग ही आरक्षण का लाभ उठाते चले आ रहे हैं. 90% आरक्षण के पात्र लोग बेरोजगारी के आलम में फटेहालो का जीवन जी रहे हैं कहा कि सरकारों को राजस्व की इतनी ही भूख है तो नशामुक्ति टैक्स लगा दीजिए शराब के ठेके मत खोलो इससे हमारा पूरा समाज बर्बाद हो रहा है.
इसी क्रम में प्रांतीय सचिव व टीम प्रमुख बहन मीरा राजपूत जी ने बताया कि नित्य श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करो कुमकुम तिलक लगाओ शक्ति जल का पान करो गुरुवार का व्रत रहो, नशा मांसाहार से मुक्त जीवन जीओ आपको लाभ जरूर मिलेगा आए हुए संगठन के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा इस नशामुक्ति की मुहिम से जुड़ने के लिए शहर वासियों से अपील की. सैकड़ों भक्तों ने आरती का लाभ लिया और नशा मुक्त होने पर संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर अभियान के पत्रक में हस्ताक्षर किए. श्री मनोज कुमार जी, अनुराधा जी, सुमन जी, उमेश पांडे जी, विनोद कुमार जी, मीरा राजपूत जी, सुरेश कुमार कुशवाहा, पारुल कुशवाहा, जितेंद्र जी, सुरेश कान्हा जी शमिल रहे.