बीते दिवस भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में समाजसेवी श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने एक लाख युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प दिलाने का दृढ़ संकल्प लिया है जहाँ 1500 बालिकाओं ने नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया. इस संकल्प कि श्रृंखला का 46 वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
श्री गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी
ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि नशा ही नाश के पतन का मूल कारण
है वर्तमान समय में जितने भी एक्सीडेंट, बलात्कार अपराध हो रहे हैं सिर्फ नशा व
शराब के कारण अगर हमारे देश के प्रधानमंत्री जी नशामुक्त देश घोषित कर दें तो 75% अपराध अपने आप समाप्त हो जाएंगे.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि हमारे जनपद के सभी युवा बच्चे तथा
बच्चियां स्वालंबन्नी बने स्वालंबन से हमारा जिला, प्रदेश व देश आत्मनिर्भरता के
लक्ष्य को प्राप्त कर सके हम आप सभी को मिलकर अपने स्वतंत्रता संग्रामसेनानियों के
सपनों को भी पूरा करना है सभी को संकल्प कराते हुए कहा कि हम संकल्प करते हैं कि न
केवल स्वयं को बल्कि समुदाय, परिवार, मित्रों को भी नशामुक्त कराएंगे.
बताया कि बांदा की इसरो वैज्ञानिक बहन रिचा पाठक जी समाज के लिए एक
बहुत बड़ी मिसाल हैं हमें उनके संघर्ष से कुछ सीखना चाहिए आओ हम आप सभी मिलकर अपने जनपद को नशे जैसी
बुराई से मुक्त करें प्रधानाचार्य पूनम गुप्ता जी ने संस्था का व समाज सेवी
गुलाबचंद्र कुशवाहा जी का आभार व्यक्त किया सभी का आभार व्यक्त किया नशामुक्ति का कार्यक्रम
के सफल आयोजन पर विद्यालय परिवार की ओर से
श्री कुशवाहा जी को प्रशस्ति भी देकर
सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में बालचंद्र कुशवाहा, मनोज विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार,कपिल योगभारती व विद्यालय के स्टाप उपस्थित रहे .