भगवती मानव कल्याण संगठन के भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में समाजसेवी गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने पूरे बाँदा जिले में 1100 पौधों लगाने का संकल्प लिया था जिसमें से 51 पौधे दाता अपार साई आश्रम बांदा में लगाए गए जिसमें से पीपल, नीम, आम, कदंब, महुआ, अनार, नीबू, करौंदा , जामुन, अमरूद, कटहल इत्यादि पौधे लगाये गये. श्री कुशवाहा जी ने कहा कि शहर हमारा है, जिम्मेदारी भी हमारी ही है, अपने नगर को हरा भरा रखने के लिए अभी तक कुल 1051पौधे लगाए जा चुके है.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाना सबसे बड़ी समाज सेवा है सभी समाजसेवियों व जनपदवासियों से निवेदन है कि आप अपने घरों के आंगन में तथा खाली पड़ी जमीन पर कम से कम एक या दो पौधे अवश्य लगाए जब पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तभी मानव जीवन बेहतर होगा आओ हम आप सभी अपने नगर को हरा भरा रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें पौधे लगाना एक छोटा सा प्रयास हो सकता है लेकिन इसके परिणाम विशाल होते हैं.