भगवती मानव कल्याण पंच
ज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के गुलाब चंद्र
कुशवाहा जी ने बताया कि bpmp ओमर इंटर कालेज बांदा में संकल्प का 45 वां कार्यक्रम
आयोजित किया गया. साथ ही यह भी बताया कि आज का युवा देश का सबसे ऊर्जावान हिस्सा
है इसलिए देश की युवाओं पर अधिक भरोसा भी है सभी बच्चों को बताया कि अपने देश के स्वतंत्रता संग्राम
सेनानियों के सपनों को साकार करना है अपने माता-पिता अपने गुरुजनों के सपनों को
साकार करना.
श्री कुशवाहा जी ने कहा के देश में ऐसा कानून होना चाहिए की नशा बनाना तथा नशा बेचना गंभीर अपराध की श्रेणी में हो और कहा कि अधिकतर अपराधों की जड़ नशा है अपराधियों को फांसी पर लटकाने से कभी भी अपराध बंद नहीं होंगे यह हम आप सभी देख रहे हैं नशा बंद कर दो 50% तत्काल बंद हो जाएंगे सरकार जो नशे का बीज बो रही है उसे समाप्त करके देश को नशा मुक्त बना दे भारत अपने आप आत्मनिर्भर बन जाएगा.
बता दे कि अपने घरों में
महिलाएं सुरक्षित नहीं बेटियां सुरक्षित नहीं है और सरकारों के द्वारा शराब के धंधे को और बढ़ावा दिया जा रहा है आखिर
क्यों अगर शराब पर सरकार ने लगाम नहीं लगाया तो आने वाले समय में न जाने कितने घर
इस शराब से तबाह हो जाएंगे आओ हम आप सभी युवा मिलकर के अपने देश को अपने राष्ट्र
को और अपने समाज को नशा मुक्त करने का संकल्प करें इस कार्यक्रम में श्री बालचंद
कुशवाहा, जुगल किशोर जितेंद्र कुशवाहा और विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा.