"परम सत्ता बहुत कुछ देना चाहती हैं स्वयं को पात्र बना लोगे और यदि मांगोगे भी नहीं तो मिल जाएगा"
भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्ति सिद्धाश्रम और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में 108 आरती क्रमों की श्रृंखला और नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान के श्रृंखला का 21वां कार्यक्रम श्री हनुमान मंदिर कालू कुवा मन्दिर के प्रांगण पर आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे. उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि राजनेता यदि सजकता से काम कर रहे होते तो शिक्षा स्वास्थ्य संस्कार पर ध्यान दे रहे होते तो शायद हमारा देश कहां से कहां पहुंच गया होता कहा कि नशा समाज में फैलती एक कुरीति है जो देश के भविष्य को अंधकार मय बनाने का कार्य कर रही है.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि शराब से कभी देश और प्रदेश आत्मनिर्भर नहीं बन सकता मादक पदार्थों से उत्पन्न होने वाली बुराईयों से निपटने के लिए हम आप सभी को जागरूकता का प्रचार प्रसार करना होगा इसी क्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अमित सेठ भोलू जी ने कहा कि लोगों में नशा मुक्ति की इच्छा शक्ति को जागरूक करना बहुत जरूरी है कहा कि भगवती मानव कल्याण संगठन व श्री कुशवाहा जी द्वारा नशा मुक्ति के लिए विशेष जागरूकता अभियान बांदा जनपद में विगत कई वर्षों से चलाया जा रहा है जो अनुकरणीय है.
वह सराहनीय इसी क्रम में बहन सोनी सिंह गौर जी ने कहा कि गुरुवर जी ने पांच साधनात्मक क्रम दिए हैं और 10/11 /12 अक्टूबर 2024 को सिद्धाश्रम व्यवहारी शहडोल में होने वाले शिविर का सभी को निमंत्रण दिया. इस कार्यक्रम में डॉ रमेश कुमार राजपूत, श्री गया प्रसाद, एडवोकेट उमेश चंद्र पांडे जी, राजेंद्र कुमार श्रीवास जी, प्रीतम सिंह जी, अनुराधा सिंह ,चंद्र बदन, भरत लाल, कुमकुम जी शामिल रहे.