भगवती मानव कल्याण संगठन पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त बांदा खुशहाल बांदा बनाने के लिए चल रहे अभियान में 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 20 वां कार्यक्रम में मां चौंसठ योगनी मंदिर बिजली खेड़ा में संपन्न किया गया.
उपस्थित मां भक्तों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी श्री गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने बताया कि नशा ही नाश के पतन का मूल कारण है वर्तमान समय में जितने भी एक्सीडेंट बलात्कार अपराध हो रहे हैं सिर्फ नशा वा शराब के कारण अगर हमारे देश के प्रधानमंत्री जी नशामुक्त देश घोषित कर दें तो 75% अपराध अपने आप समाप्त हो जाएंगे.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि हमारे जनपद के सभी युवा बच्चे तथा बच्चियां स्वालंबन्नी बने स्वालंबन से हमारा जिला प्रदेश व देश आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर सके इसी क्रम में टीम प्रमुख श्री दिवाकर सिंह और जी ने कहा कि हम आप सभी को मिलकर अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को भी पूरा करना है सभी को संकल्प कराते हुए कहा कि हम संकल्प करते हैं कि न केवल स्वयं को बल्कि समुदाय परिवार मित्रों को भी नशामुक्त कराएंगे.
टीम प्रमुख प्रांतीय सचिव आए हुए सभी मां भक्तों का आभार व्यक्त किया और 10, 11, 12 अक्टूबर को शक्ति चेतन जन जागरण शिविर में सभी को आमंत्रित किया इस कार्यक्रम में अंकित शाहू जी, बहन प्रीतम सिंह जी, परमार दिवाकर सिंह गौर जी, गया प्रसाद मनोज विश्वकर्मा, उमेश पांडे जी, बलबीर सिंह जी, नीलम सिंह , प्रीति पटेल, भरत लाल चंदा देवी सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे.