गुलाबचंद्र कुशवाहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए उन्होंने कहा कि बाल दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे मुख अग्नि सचेतक अधिकारी श्री मुकेश कुमार जी व अग्निशमन अधिकारी श्री कुलदीप कुमार जी व समाजसुधारक श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने बच्चों को वितरित किया अनेक उपहार देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन डॉक्टर बी आर अंबेडकर बाल शिक्षा निकेतन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं क्रिकेट खो-खो कबड्डी दौड़ ऊंची कूद लंबी कूद जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया विद्यालय के प्रबंधक श्री कौशल किशोर जी ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मनीष कुमार जी ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे बच्चे ही देश का भविष्य हैं इसलिए यह जरूरी है कि उनकी शिक्षा एवं उनके कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाए हम जितनी बेहतर तरीके से बच्चों की देखरेख करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतनी बेहतर से होगा बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना तथा उनके शोषण को रोकना होगा ताकि बच्चों का समुचित विकास हो सके लेकिन आज देश व प्रदेश में लाखों बच्चे बाल मजदूरी में लिप्त हैं उन्हें उनका शिक्षा का अधिकार नहीं मिल पा रहा है.
आज के दिन हम आप सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हमसे जैसे भी संभव हो बाल शोषण तथा बाल मजदूरी को रोकेंगे और शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे जिससे महापुरुषों के सपनों के राष्ट्र का निर्माण हो सके कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को नशामुक्त कार्यक्रमो की श्रृंखला के 42 वे कार्यक्रम में नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प कराया गया इस कार्यक्रम में श्री मनीष द्विवेदी जी, रितेश त्रिपाठी जी, बालचंद कुशवाहा जी, दिलीप कुमार यादव जी, अमित दीक्षित जी, पंकज कुमार जी, महेंद्र कुमार जी, ग्राम प्रधान संत मिलन जी, ग्राम प्रधान सहित सैकड़ो बच्चे, ग्रामवासी उपस्थित रहे.