भगवती मानव कल्याण संगठन, पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में गायत्री नगर स्थित शिव मंदिर में 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 27वां कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने विशेष रूप से भाग लिया और श्रद्धालुओं को आडंबर और बलि प्रथा से दूर रहने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने कहा, "आप सभी को बलि प्रथा से दूर हटकर निष्ठा और विश्वास से माता भगवती की भक्ति करनी चाहिए। अपने घर में मां का ध्वज लगाएं, माथे पर कुमकुम का तिलक लगाएं और गले में रक्षा कर डालें। यदि हम सभी गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र महाराज जी के बताए हुए मार्ग पर चलेंगे तो हमारे अंदर पात्रता आती चली जाएगी।"
इस दौरान टीम प्रमुख श्री धर्मेंद्र कुशवाहा जी ने आए हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पारुल कुशवाहा जी, मनोज विश्वकर्मा जी, दिनेश राजबहादुर जी, शिवनारायण जी, सुरेश जी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 108 आरती के दौरान भक्तों ने पूरी निष्ठा और श्रद्धा से मां भगवती की पूजा अर्चना की और समाज में अच्छाई और सच्चाई का प्रचार करने का संकल्प लिया।