समाजसेवी गुलाब जी का कहना है कि नशा छोड़ना कोई कठिन कार्य नहीं है इसे छोड़ने के लिए व्यक्ति के अंदर दृढ़ इच्छाशक्ति प्रबल होनी चाहिए. भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्ति सिद्धाश्रम व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे नशामुक्त जन जागरण अभियान में 108 आरती क्रमो के संकल्प का 14 वां कार्यक्रम पुनिया मैरिज हाल बांदा में सैकड़ो भक्तो को उपस्थिति में संपन्न हुआ.
उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए समाजसेवी गुलाबचंद कुशवाहा जी ने कहा कि नशा उस दीमक की तरह है जो हमारी संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था को दिन प्रतिदिन खोखला कर रहा है कहा कि नशा मुक्ति से परिवारों को टूटने से बचाया जा सकता है. दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकता है.नशा छोड़ना कोई कठिन कार्य नहीं है इसे छोड़ने के लिए व्यक्ति के अंदर दृढ़ इच्छा प्रबल होनी चाहिए.
श्री कुशवाहा ने कहा कि हमे अपने किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत पौधरोपण के साथ करनी चाहिए चाहिए. इसी क्रम में टीम प्रमुख श्री दिवाकर सिंह गौर जी ने कहा कि आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि नशे की दलदल में फंसे समाज को बाहर निकालने की कितनी जरूरत है आप सभी मां की साधना करें इसी क्रम में किसान मोर्चा अधक्ष्य श्री उमेश कुमार पांडे जी ने बताया कि 10, 11, 12 अक्टूबर को सिद्धाश्रम में विशाल शिविर के आयोजन में आप सभी सादर आमंत्रित हैं गौरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर डॉ चंद्रेश कुमार गुप्ता जी, श्री मनोज कुमार विश्वकर्मा जी, राजेन्द्र कुमार श्रीवास जी, एड. शिवविलास सोनी जी, श्री सेवालाल प्रजापति जी, चन्द्रबदन जी, बहन मालती जी, बहन स्नेहलता जी, बहन मंटो श्रीवास जी , बहन मोनिका श्रीवास जी, बहन उषा जी, रानी कुशवाहा जी मौजूद रहे.