“उत्तर मध्य रेलवे" व रेलवे सुरक्षा बल और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बांदा ने भगवती मानव कल्याण संगठन के समाज सेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी को व उनकी टीम को उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया.भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी के सौजन्य से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा के उत्कृष्ट व अनुकरणीय कार्य करने पर उत्तर मध्य रेलवे संस्थान की ओर से गुलाबचंद कुशवाहा जी को व उनकी टीम को उत्कृष्ट सम्मान देकर सम्मानित किया है स्टेशन प्रबंधक श्री मनोज कुमार शिवहरे जी ने बताया कि श्री कुशवाहा जी के द्वारा बांदा जनपद में 11 निशुल्क प्याऊ खोले गए व जनपद में अभी तक इनके द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में लगभग 670 पौधे लगवाए गए हैं जो बहुत ही सराहनीय व अनुकरणीय है.
श्री शिवहरे जी ने कहा कि आज के दौर में व्यक्ति अपने परिवार के लिए समय नहीं दे पाता वहीं संस्था से समाज सेवी श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने 11 निशुल्क प्याऊ खुलवाया है तथा लगातार उनकी देखरेख करना एक अनूठी पहल है" समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने रेलवे के समस्त स्टाफ का हृदय से आभार व्यक्त किया. रेलवे संस्थान ने टीम के सभी सदस्यों को साल पहनाकर गुलाब जी को उत्कृष्ट सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित किए गए सदस्यों में श्री उमेश चंद्र पांडे जी, श्री सीताराम जी, मनोज विश्वकर्मा जी, दिलीप कुमार जी,बालचंद कुशवाहा जी,अनुज कुशवाहा जी,ललित जुगल किशोर जी, धीरेंद्र सोनी जी इस कार्यक्रम में श्री बी एन शर्मा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक व वीएस कंसाना आरपीएफ इंस्पेक्टर, श्री संजय कुशवाहा जी उपस्थित रहे.