डीएवी इंटर कॉलेज बांदा में 1000 बच्चों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया .भगवती मानव कल्याण संगठन पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान का 43वां कार्यक्रम डीएवी इंटर कॉलेज बांदा में आयोजित किया गया अभी तक श्री कुशवाहा के द्वारा 50000 पचास हजार युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प कराया जा चुका हैं.
बता दे कि उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि युवा पीढ़ी को शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव जी व विवेकानंद जी जैसे देशभक्तों से प्रेरणा लेनी चाहिए प्रत्येक युवा के अंदर देशभक्ति का नशा होना चाहिए ताकि हम शहीदों के सपनों को साकार कर एक उज्जवल भारत का निर्माण कर सके देश के युवा ला सकते हैं देश में क्रांतिकारी बदलाव और युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए हमारे द्वारा जन जागरूकता के लिए जगह-जगह नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि शहीद भगत सिंह जी को हम बार-बार इसलिए याद करते हैं क्योंकि वे एक आत्मबलिदानी क्रांतिकारी होने के साथ-साथ वह एक महान चिंतक भी थे फांसी का फंदा उन्होंने मशहूर होने के लिए नहीं चूमा था बल्कि जैसी आजादी समानता और सामाजिक न्याय का सपना उन्होंने देखा था वह किस तरह का भारत बनाना चाहते थे आज शहीद भगत सिंह के चिंतन पर पुनर्विचार करने की जरूरत है सभी युवाओं से आग्रह है कि वह न सिर्फ नशे से दूर रहे बल्कि जो युवा नशे की गिरफ्त में है उनको अच्छा नागरिक बनाने का भी काम करें आज का युवा देश का सबसे ऊर्जावान हिस्सा इसलिए युवाओं पर अधिक भरोसा किया जा सकता है.
सभी छात्रों ने व सभी अध्यापकों ने संकल्प लिया इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डॉक्टर आनंद कुमार गुप्ता जी ने व संस्था ने श्री कुशवाहा जी का इस पावन पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में श्री बालचंद कुशवाहा जी, राकेश कुमार यादव जी, मनोज कुमार विश्वकर्मा जी, लल्लू राम जी, जुगल किशोर जी शामिल रहे.