बीते दिवस भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में 108 आरती क्रमो की श्रृंखला का 35 वां कार्यक्रम सिद्धेश्वर शिव मंदिर बांदा में आयोजन हुआ. जहाँ कार्यक्रम में बांदा के प्रसिद्ध डॉक्टर मुख्य अतिथि श्री अनुराग श्रीवास्तव जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गयी.
बता दे कि आयोजित कार्यक्रम में सन्देश देते हुए कहा गया कि समस्याये आने पर भी सत्य धर्म का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए. समाज सेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि आपके जीवन में चाहे जितनी समस्याएं आ जाएं आप कभी भी सत्य धर्म के मार्ग से विचलित न होना कहा कि एक ऐसे संघर्ष का समय चल रहा है कि यदि हर नागरिक हर धर्म प्रेमी व्यक्ति अपने कर्तव्य का पालन नहीं करेगा तो हमारा कर्म आने वाला भविष्य को प्रभावित करेगा हमें आत्म कल्याण और जनकल्याण करना ही होगा हम समाज में परिवर्तन लाएंगे इसके लिए हमारा भगवती मानव कल्याण संगठन दिन-रात प्रयास कर रहा है.
कार्यक्रम में टीम प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह जी ने गुरुवर जी के पांच क्रम बताएं उमेश चंद्र पांडे जी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में श्री राम विशाल विश्वकर्मा जी,लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी, रानी गुप्ता जी, राजेश गुप्ता जी, गया प्रसाद जी, श्री कपिल जी पारुल कुशवाहा जी, धर्मेंद्र सिंह जी, बद्री प्रसाद, सरोज गुप्ता शामिल रही.