बीते दिवस भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 34 वां कार्यक्रम डीएम कॉलोनी बांदा में संपन्न किया गया समाजसेवी श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने कहा हमारी आत्मा की जननी माता भगवती हैं जिनकी साधना समस्त दुखों को नाश करने वाली है.
आयोजित कार्यक्रम में श्री कुशवाहा जी ने बताया कि कोई भी मनुष्य जीवन में धर्म मार्ग पर तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक उसे सद्गुरु की प्राप्ति नहीं हो जाती एक सद्गुरु ही आपको सही राह दिखा सकता है धर्म मार्ग पर बढ़ा सकता है वर्तमान समय में केवल योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज ऐसे सद्गुरु हैं जिनकी विचारधारा पर चढ़कर लाखों लाख लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है आप सभी धर्म के मार्ग पर चलिए.
कुशवाहा जी ने कहा कि नशे की कारोबार के चलते चारों ओर अराजकता का माहौल है अपराध दिन रात बढ़ रहे हैं महिलाएं बच्चे सम्मान के साथ जी नहीं पा रहे हैं आए दिन बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है हम आप सभी को मिलकर के समाज से इन विषमताओं को दूर करना ही होगा टीम प्रमुख श्री धर्मेंद्र सिंह जी ने पांच क्रम बताए किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री उमेश चंद्र पांडे जी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर गया प्रसाद पारुल कुशवाहा, बद्री प्रसाद कुशवाहा, अमित सिंह, प्रीतम सिंह परमार छोटेलाल जी उपस्थित रहे.